बड़वाह(सुनील नामदेव)
— मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-का शुभारंभ हुआ।कर्ज के कारण जो किसान बैंक से डिफॉल्टर हुए हैं,उनका ब्याज सरकार भरेगी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर से इसका शुभारंभ किया|मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत रविवार को बावड़ीखेड़ा स्थित बड़वाह वृताकार साख सहकारी संस्था मे डिफाल्टर किसानों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के आवेदन लिए गए|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा उपाध्यक्ष एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबन्धक विष्णु पटेल सोसाइटी प्रबन्धक दरियावसिंह पटेल गुरुचरणसिंह भाटिया ने 29 किसानो के लगभग 13 लाख 50 हजार रुपए अल्पकालीन फसल ऋण व मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को मिलाकर कुल 2 लाख रुपए तक के बकाया ऋण मूलधन व ब्याज वाले डिफाल्टर किसानों के ब्याज माफ के आवेदन लिए गए|